नागरिक सुविधाओं में खर्च करें CSR की राशि- उपायुक्त

AJ डेस्क: बुधवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित जिला सीएसआर कमिटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि सीएसआर की राशि आम नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए खर्च करनी चाहिए। राशि को अस्पताल, शिक्षा, विद्युत शवदाह गृह, सड़क, पेयजल, कौशल विकास, स्वास्थ्य सेवा, एम्ब्युलेंस सेवा इत्यादि के लिए खर्च करना चाहिए।

 

 

उन्होंने कहा संबंधित कंपनी अपने-अपने क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर स्थानीय आवश्यकता के अनुसार इस राशि का उपयोग करे। उपायुक्त ने सभी कंपनियों को विगत 5 वर्ष के दौरान ली गई योजना और उसकी वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी देने, अस्पताल, स्कूल, पेयजल जैसी पुरानी एवं बड़ी योजना, जो चालू है, उसकी रिपोर्ट देने, काम पूरा होने के बाद हैंड ओवर रिपोर्ट देने तथा वर्तमान एक्सन प्लान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

 

 

बैठक में निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि मैथन को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना चाहिए। मैथन डैम के आसपास शौचालय, पार्क का निर्माण, चौक चौराहों पर हाई मास्ट लाइट लगानी चाहिए। एमपीएल को एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करानी चाहिए।

 

 

बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर डॉ कुमार ताराचंद, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, विधायक निरसा अपर्णा सेनगुप्ता, विधायक धनबाद राज सिन्हा, सांसद धनबाद के प्रतिनिधि नितिन भट्ट, विधायक झरिया के प्रतिनिधि केडी पांडे, विधायक बाघमारा के प्रतिनिधि मनिष कुमार साव, डीएसडब्ल्यूओ स्नेह कश्यप, डीएसई इंद्र भूषण सिंह, बीसीसीएल, डीवीसी, एमपीएल, एसीसी सिंदरी, टाटा स्टील, हर्ल, सेल, गेल गैस व अन्य कंपनी के प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »