भाजपा पिटाई प्रकरण : शुरू हुई गिरफ्तारी का सिलसिला,रेड जारी
AJ डेस्क: मिश्रित भवन के समीप चौराहे पर आज भाजपाईयों के द्वारा वासेपुर निवासी जिशान खान की पिटाई किए जाने के बाद धनबाद पुलिस के द्वारा दोषियों की गिरफ्तारी और रेड का सिलसिला शुरू हो गया है।
इस सम्बंध में धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार से सम्पर्क किए जाने पर उन्होंने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीम कई स्थानों पर दोषियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार खबर लिखे जाने तक दो की गिरफ्तारी हो चुकी थी। यह आंकड़ा देर रात तक बढ़ भी सकता है। क्योंकि पुलिस की कई टीम चिन्हित दोषियों के घर पर दबाव बनाए हुए है।
इधर वासेपुर निवासी पीड़ित व्यक्ति जिशान खान के भाई रेहान खान ने धनबाद थाना में लिखित आवेदन देते हुए जयंत सिंह चौधरी, पिंटू सिंह, बबलू सिंह, तमाल राय और जितेन्द्र साव सहित अन्य आठ दस लोगों के खिलाफ आरोप लगाया है।
