पाथरडीह में खड़ी बस से टकराया कार, एक की मौत
AJ डेस्क: धनबाद के पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चासनाला पेट्रोल पंप के समीप झरिया-सिन्दरी मुख्य मार्ग पर सिन्दरी की ओर जा रही लाल रंग की रेनॉल्ट कार संख्या जेएच 02 बीई 1558 ने सड़क किनारे खड़ी एक बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार में बैठे सभी 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जोरदार आवाज सुन आस पास के स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थानीय पाथरडीह थाना को सूचना दिया।
सूचना पाकर पाथरडीह थाना प्रभारी अभय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुँच गाड़ी के पीछे बैठे तीन युवक सौरभ गुप्ता, कौशल, महेश रजक जिनकी उम्र 25 से 28 वर्ष बताई जा रही है उन्हें गाड़ी से निकाल 108 एम्बुलेंस की मदद से धनबाद एसएनएमएमसीएच भेजा गया। जबकि गाड़ी चला रहे पंकज कुमार चौहान 28 वर्ष गाड़ी की एयर बैग खुल जाने कारण गंभीर चोट से बच गया। लेकिन आगे स्टेरिंग में फंस गया। वहीं बाए सीट पर बैठे श्रीकांत सिंह बुरी तरह से गाड़ी में फंस गए। जिन्हें स्थानीय लोगो ने हथोड़े, रड आदि की मदद से दो घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल चासनाला सीएचसी भेजा।
जहां प्राथमिक इलाज कर उन्हें भी धनबाद एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहाँ डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर अन्य 4 को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया है। फिलहाल सभी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
