पाकुड़ में कार से 25 लाख रु बरामद, दो से पूछताछ जारी
AJ डेस्क: पाकुड़ जिला के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने झांकी ओवर ब्रिज के निकट एक कार से 25 लाख रुपए नकदी बरामद किया है। कार चालक दीपक कुमार व गाड़ी मालिक गौरव कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मामले की सूचना पर एसडीपीओ अजीत कुमार विमल खुद मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की।
बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना प्रभारी अमर मिंज को गुप्त सूचना मिली थी की बंगाल से मुफस्सिल थाना होते हुए विविध सामग्री को लेकर कार पाकुड़ की तरफ जा रही है। जिसके बाद आनन फानन में वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया गया। इसके बाद पदाधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त वाहन की जांच की गई। इसी क्रम में वाहन से 25 लाख रुपए बरामद किया गया। रुपये कहां से और क्यों लाया जा रहा था फिलहाल इसकी जानकारी अभी नही मिल सका है।
