बैद्यनाथ धाम में “महाशिवरात्रि” के दिन नहीं निकलेगा शिव बारात
AJ डेस्क: देवघर स्थित बाबा बैधनाथ धाम मंदिर में इसबार महाशिवरात्रि में शिवबारात नही निकाला जाएगा। बाबा बैधनाथ मंदिर में आगामी महाशिवरात्रि पर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गई है। इसी को लेकर देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भंजत्री ने समाहरणालय में पंडा धर्मरक्षणि सभा के पदाधिकारी व विभागीय अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की।

बैठक में महाशिवरात्रि के दिन बाबा बैधनाथ मंदिर में उमड़ने वाली लाखों भक्तों की भीड़ को लेकर समीक्षा की गई। अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने से लेकर साफ सफाई, स्वच्छता, पानी सहित सुगम व्यवस्था को लेकर विभागीय अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर उपायुक्त मंजूनाथ भंजत्री ने कहा कि कोरोना के तीसरे लहार के खतरे की संभावना को देखते हुए इस बार शिवबारात नही निकाला जाएगा। एसपी धनंजय सिंह ने कहा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
