हादसा टला : मालगाड़ी के छह डिब्बों में लगी आग, महुदा से लदा था कोयला

AJ डेस्क: झारखंड में बुधवार को बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। धनबाद के महुदा से कोयला लेकर हरियाणा जा रही मालगाड़ी के छह डिब्बों में आग लग गई। ट्रेन को पारसनाथ स्टेशन में रोककर दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया है। रेलवे और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। इस घटना के बाद से धनबाद-गया रेलखंड के अप लाइन में परिचालन ठप है। रेलवे की ओर से बताया गया है कि आग पर नियंत्रण पाने के साथ ही लाइन क्लियर कर दी जाएगी।

 

 

घटना के संबंध में बताया गया कि मालगाड़ी निमियाघाट स्टेशन से पार कर रही थी। इस दौरान एक रेल कर्मी ने मालगाड़ी के कई डिब्बों से धुआं और आग निकलते देखा। कर्मी ने इसकी सूचना तत्काल पारसनाथ स्टेशन को दी। सूचना के बाद ट्रेन को पारसनाथ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर रोक दिया गया। स्टेशन कर्मियों ने ट्रेन के पास पहुंचकर जांच की। पता चला कि मालगाड़ी के 6 डिब्बे 20,21,37,39,40 और 42 में आग लगी हुई है।

 

 

 

 

 

 

स्टेशन कर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना गिरिडीह के अग्निशमन विभाग को दी। सूचना पर दमकल की गाड़ियां स्टेशन पहुंचीं। आग पर काबू करने का प्रयास शुरू कर दिया। अलग-अलग डिब्बों में लगी आग पर पानी की बौछार की गई। रेलवे की ओर से एहतियात के तौर पर अप लाइन में पावर सप्लाई काट दी गई है। इससे अप लाइन में ट्रेनों का परिचालन बंद है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »