रूपेश हत्याकांड पर उबाल : धनबाद में सड़क जाम, उग्र आंदोलन की चेतावनी
AJ डेस्क: धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर युवा संगठन के द्वारा रूपेश हत्याकांड को लेकर सोमवार को एक दिवसीय आंदोलन किया गया। इस दौरान शहर की मुख्य सड़क को भी जाम कर दिया गया।
बता दें कि हजारीबाग जिले के बरही में सरस्वती पूजा के विसर्जन के दिन रूपेश की हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर पूरे सूबे में बवाल मचा हुआ है। इसी क्रम में आज सैकड़ो छात्रों के द्वारा धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर सड़क जाम कर दोषियों पर कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से झारखंड सरकार और जिला प्रशासन का रवैया देखा जा रहा है उसको लेकर हम लोग सरकार प्रशासन के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से रुपेश की हत्या हो जाती है उसे देख कर के ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकार और प्रशासन पक्षपात कर रही है।

युवा संगठन के लोगों ने कहा कि रुपेश की हत्या के बाद उसकी मां गंभीर अवस्था में अभी भी अस्पताल में इलाज रत है। उसकी कभी भी जान जा सकती है। जिसका पूरा दोषी स्थानीय प्रशासन और झारखंड सरकार है, जो अभी तक ऐसे दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठी है। मृतक रुपेश के साथ अगर इंसाफ नहीं हुआ तो हर घर से रुपेश तैयार होगा और सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन होगा। जब तक रुपेश के दोषियों को फांसी नहीं मिल जाती है तब तक हम लोग आंदोलनरत रहेंगे।
