सामाजिक जागरूकता से ही बाल अपराध में कमी सम्भव- न्यायाधीश
AJ डेस्क: शनिवार को धनबाद संप्रेषण गृह के निरीक्षण में पहुंचे झारखंड हाई कोर्ट रांची के न्यायाधीश एसएन पाठक ने बाल बंदियों में अपराध की भावना को कम करने के लिए सामाजिक जागरूकता पर जोर देने की बात कही। उन्होंने खुद बन्दियों को अपने अंदर सुधार लाने की सलाह दी।
न्यायाधीश एसएन पाठक बरमसिया स्थित बाल सुधार गृह का निरीक्षण करने पहुंचे हुए थे। इस दौरान उनके साथ उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार और एसडीएम प्रेम तिवारी भी मौजूद थे। इस निरीक्षण के दौरान बाल बंदियों ने न्यायाधीश को अपनी समस्याएं बताई। जिसके बाद न्यायाधीश ने उन समस्याओं के निराकरण के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया। बता दें कि फिलहाल धनबाद बाल सुधार गृह में 40 से अधिक बाल बंदी है।
