गोबिंदपुर : कोयला लदी ट्रैक्टर का पीछा कर रहे पुलिस वाहन ने ली एक की जान
AJ डेस्क: गोविंदपुर थाना अंतर्गत जीटी रोड बरवा पूर्व ईस्ट इंडिया मोड़ पर कोयला लदी दो ट्रैक्टर का पीछा कर रही पीसीआर पेट्रोलिंग नंबर 3 वैन ने एक व्यक्ति को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि पीसीआर वैन अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर का पीछा कर रही थी। इसी दौरान ट्रैक्टर का खलासी गाड़ी से नीचे गिर गया। अचानक हुए इस घटना से पीसीआर चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और वैन सीधे व्यक्ति को कुचलते हुए आगे निकल गई। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए एनएच- 2 को जाम कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी एवं पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कर सड़क जाम हटाया।
