जमीनों का सर्वे नहीं होने से बढ़ रही परेशानी- मुकेश पांडे
AJ डेस्क: भाजपा नेता मुकेश पांडे ने आज जिला बंदोबस्त पदाधिकारी से भेंट कर जमीन का सर्वेक्षण कराए जाने की मांग की है।
श्री पांडे ने जिला बंदोबस्त पदाधिकारी प्रभाकर सिंह से कहा कि सर्वे नहीं होने से जमीन मालिकों को दाखिल खारिज के बाद भी रसीद कटवाने में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धनबाद, निरसा, झरिया, बलियापुर, बाघमारा के कई क्षेत्रों में लंबे समय से सर्वे नहीं हुआ है। इसपे जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने कहा कि राजस्व निबंधन एवम भूमि सुधार विभाग, झारखंड को इस संदर्भ में पत्र भेजा गया है। विभाग का आदेश प्राप्त होते ही सर्वे का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। भाजपा नेता मुकेश पांडे के साथ विकास साव, सुरेश प्रसाद, इंदर सिंह, फागू चौधरी, सुनील पांडे और मिथलेश राम भी थे।
