विप्र सेना महिला प्रकोष्ठ ने मनाया “मिलन समारोह”
AJ डेस्क: धनबाद के यूनियन क्लब में आज विश्व महिला अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर विप्र सेना की महिला प्रकोष्ठ के द्वारा मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
मिलन समारोह का उद्घाटन भाजपा के पूर्व सांसद एवम विप्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में श्री पांडे ने बेहतर समाज में महिलाओं की सशक्त भागीदारी पर जोर दिया और साथ ही कहा कि समाज की किसी महिला के साथ कहीं भी अन्याय होगा तो विप्र सेना वहां उसके साथ मजबूती से खड़ा होगा।
गणेश वंदना और सरस्वती वंदना के साथ मिलन समारोह का कार्यक्रम आगे बढ़ा। विप्र सेना, महिला प्रकोष्ठ से जुड़ीं महिलाओं ने एक से एक कविता प्रस्तुत किया। विप्र सेना महिला प्रकोष्ठ की सुधा मिश्रा ने आगंतुकों का स्वागत किया। मंच का संचालन सुधा मिश्रा (द्वितीय) ने किया। मंच पर विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष रितेश शर्मा, उनकी पत्नी, पूर्व सांसद रविन्द्र पांडे, सुधा मिश्रा और स्थानीय विधायक की पत्नी उपस्थित थे।
