“अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस”: दिव्यांग रेखा के हौसला को सलाम
AJ डेस्क: धनबाद का बलियापुर प्रखंड कृषि के साथ-साथ यहाँ की बेटियों के जज्बे के लिए भी जाना जाता है। बलियापुर की बेटियां क्रिकेट से लेकर नृत्य के क्षेत्र तक अपना लोहा मनवा रही है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज हम एक ऐसी ही महिला की बात हम करने जा रहे है जिसने दिव्यांगता की सारी बेड़ियों को तोड़ते हुए नृत्य को अपनी ताकत बना अपनी एक अलग पहचान बनाने में जुटी है।
बलियापुर प्रखंड के बिरसिंहपुर पंचायत स्थित सीतलपुर गांव के मिश्रा टोला की रहने वाली 19 वर्षीय रेखा मिश्रा अपनी एक ही पाँव के सहारे नृत्य का ऐसा हुनर दिखा रही है जिसे देख लोग अपनी दांतो तले अंगुली दबा ले रहे है। वर्ष 2014 में हुए एक सड़क दुर्घटना रेखा मिश्रा ने अपना एक पाँव गवा दिया। अन्य की तरह रेखा मिश्रा भी मानसिक तरीके से टूट चुकी थी। लेकिन उसके हौसले कम नही हुए और उसने अपनी एक पाँव के सहारे ही डांस में परांगत हासिल किया और आज लोग उसे डांसर रेखा कहते है।
VIDEO-
डांसर रेखा मिश्रा कहती कि मेरे पिता दिहाड़ी मजदूर है और मै सरकार से मांग करती हु कि मेरा सहयोग करें, ताकि हम आगे अपने हुनर को और निखार सकें और अपनी हौसलो की उड़ान दे सके।
