थोक वस्त्र विक्रेता संघ के होली मिलन समारोह में खूब उड़े अबीर गुलाल
AJ डेस्क: आज धनबाद ज़िला थोक वस्त्र विक्रेता संघ के द्वारा करकेंद बाजार स्तिथ जालान मार्केट में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान संघ के महासचिव घनश्याम नारनोली ने बताया कि संघ का होली मिलन समारोह पिछले कई वर्षों से लगातार भेदभाव के अंतर को खत्म करने तथा लोगों में प्रेम भाव को परस्पर बनाये रखने को लेकर आयोजित किया जाता रहा है। आज के कार्यक्रम में विधायक राज सिन्हा, ज़िला चेम्बर के अध्यक्ष चेतन गोयनका, अजय नारायण लाल, मुख्यरूप से उपस्थित हुए।
इसके अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के अध्यक्ष राजेश खंडेलवाल, महासचिव घनश्याम नारनोली, रितेश नारनोली, पवन नारनोली, संजय अग्रवाल, प्रकाश लाडिया, विनोद उटवालिया, पवन अग्रवाल, नंदू अग्रवाल, आज़ाद कृष्ण अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, सुरेश खेतान, सुरेंद्र अग्रवाल, दीपू जिंदल, विजय खंडेलवाल, संजय खंडेलवाल, मनोज नारनोली, शुशील टांटिया, पवन कोठारी, इत्यादि की अहम भूमिका रही।
