सांसद के आवास का घेराव किया मंच ने, कहा- देखना है MP कब मुंह खोलते हैं
AJ डेस्क: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को मगही, भोजपुरी, मैथिली, संस्कृति बचाओ मंच के बैनर तले धनबाद के भाजपा सांसद पीएन सिंह के आवास का घेराव किया गया। हालांकि सांसद लोकसभा सत्र चलने के कारण धनबाद में नहीं थे। जिसकारण आंदोलनकारियों ने ज्ञापन सांसद के प्रतिनिधि को सौंपा।
इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे। इस घेराव कार्यक्रम के दौरान धनबाद बोकारो जिले से मगही, भिजपुरी, अंगिका भाषा को क्षेत्रीय भाषा से हटाए जाने को लेकर विरोध जताया गया। आंदोलनकारियों ने कहा कि सांसद सोशल मीडिया पर तो मुखर होकर बोलते हैं, लेकिन लोकसभा में इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक पुनः भोजपुरी, मगही एवं अंगिका भाषा को क्षेत्रीय भाषा का दर्जा नहीं दिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि अगले कार्यक्रम के तहत इस बाबत राज्यपाल को ज्ञापन देने का काम किया जाएगा। साथ ही मगही, भोजपुरी एवं मैथिली के जनप्रतिनिधिओ के कार्यक्रम में काला झंडा दिखने का काम करेंगे।
