झुलसाने वाली गर्मी के बीच सूबे के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना
AJ डेस्क: लंबे समय से झुलसा देने वाली गर्मी को झेल रहे झारखंड के कुछ हिस्सों में आज हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है। इसको लेकर झारखंड मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आगे एक से तीन घंटे में झारखंड के गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंघभूम के जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है।

