बाइकर्स गैंग शिक्षिका के गले से चेन छीनकर हुए फरार
AJ डेस्क: धनबाद में बाइकर्स गैंग एक बार फिर सक्रिय हो चुका है। शुक्रवार को पाथरडीह थाना क्षेत्र के सीएचसी चासनाला के समीप एक शिक्षिका के गले से बाइकर्स गैंग के दो अपराधी सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मध्य विद्यालय डिगवाडीह 10 नंबर की 55 वर्षीय शिक्षिका शीला कुमारी कोविड का बूस्टर डोज लेने के लिए सीएचसी चासनाला आई थी। इस बीच उन्हें भूख महसूस होने पर वो सत्तू पीने के लिए गई। इस दौरान उनकी एक साथी शिक्षिका व गाड़ी चालक भी साथ में था। इतने में अपाची बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधी शिक्षिका के गले से सोने की चेन छीन कर उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया और फरार हो गए। नीचे गिरने से शिक्षिका के हाथों में फैक्चर आने की भी सूचना है।
आपको बता दें कि पीड़ित शिक्षिका धनबाद के बाबूडीह की रहने वाली हैं।शिक्षिका ने बताया कि चेन की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है। घटना की सूचना पाथरडीह पुलिस को दे दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
