डुमरी जोड़ भू धसान क्षेत्र का झालसा के पदाधिकारी ने किया दौरा
AJ डेस्क: चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरीजोड़ में गुरुवार को हुए भू-धसान हादसे मामले में निरीक्षण करने शनिवार को झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के पदाधिकारी अभिषेक कुमार पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल के जायजा लेने के बाद नया प्राथमिक विद्यालय डुमरीजोड़ के शिक्षिका से मुलाकात की और उनसे विद्यालय के संबंध में जानकारी ली।
शिक्षिका ने उन्हें बताया कि खनन के कारण लगातार विद्यालय की दीवारें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। गुरुवार को हुए हादसे के बाद से विद्यालय के बच्चे काफी भयभीत हैं। बच्चों ने विद्यालय आना भी छोड़ दिया हैं। यह सुनने के बाद झालसा के पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने तुरंत एग्यारकुण्ड प्रखंड के विकास पदाधिकारी को बच्चों के लिए उचित व्यवस्था करने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने आम जनों से भी बात की। बीसीसीएल के अधिकारियों को भी अपने समक्ष बुलवाया और उनका पक्ष जानने की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने इस संबंध में सभी को लिखित आवेदन देने की बात की इस दौरान मौके पर ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन मौजूद रही।
