वायु गुणवता मापने के लिए टाटा स्टील के सिजुआ कार्यालय में लगा यंत्र
AJ डेस्क: सस्टेनेबल खनन की दिशा में अपने प्रयास में, टाटा स्टील के झरिया डिवीजन ने सिजुआ समूह कार्यालय में एक कंटीन्यूअस एम्बिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम (सीएएक्यूएमएस) का उद्घाटन किया। जिसमे संजय राजोरिया, जनरल मैनेजर, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
सीएएक्यूएमएस की स्थापना आसपास के क्षेत्र की परिवेशी वायु गुणवत्ता की निरंतर माप सुनिश्चित करेगी और यह आंकड़ा क्षेत्र में बेहतर वायु गुणवत्ता के लिए सही दिशा में सही निर्णय लेने में मदद करेगा। इस अवसर पर संभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पौधारोपण अभियान भी चलाया गया।
इस मौके पर अपने संबोधन में, झरिया डिवीजन के जनरल मैनेजर संजय राजोरिया ने कहा, ‘टाटा स्टील ने न केवल अपने स्वयं के इकोलॉजिकल फुटप्रिंट को कम करने के लिए अपनी सस्टेनेबिलिटी पहल का मॉडल तैयार किया है, बल्कि दूसरों को भी नियामक व्यवस्था से परे जाने और अपने आसपास को बेहतर बनाने के मामले में सकारात्मक लाभ लाने के लिए प्रेरित किया है। सीएएक्यूएमएस एक और पहल है जो एक जिम्मेदार खनिक बनने के हमारे लक्ष्य को बढ़ाएगी।’
इस अवसर पर एन के गुप्ता, चीफ (सिजुआ ग्रुप), झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, मयंक शेखर, चीफ (जामाडोबा ग्रुप), झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, राज अंकुर, हेड (प्लानिंग एंड एनवायरनमेंट), झरिया डिवीज़न, टाटा स्टील, सुभाष वर्मा, सचिव, आरसीएमएस, सिजुआ कोलियरी, संजय सिंह, अध्यक्ष, आरसीएमएस, सिजुआ कोलियरी, महमूद आलम, सचिव, आरसीएमएस, भेलाटांड कोलियरी और नयन चंद महतो, अध्यक्ष, आरसीएम, भेलटांड कोलियरी मौजूद थे।
