DAV कोयला नगर : लोहे के रॉड से सीनियर छात्र को पीटकर किया लहू लुहान {VIDEO}
AJ डेस्क: धनबाद के कोयला नगर स्थित डीएवी स्कूल में छात्रों के बीच हुए मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे स्कूल में पढ़ने वाले 8वीं के छात्र अपने ही सीनियर क्लास 9वीं के छात्र खेतान मिश्रा की लोहे के रॉड से पिटाई करता दिखाई दे रहा है। पिटाई से छात्र के हाथों से खून निकलता भी नजर आ रहा है।घटना के बाद खेतान मिश्रा के पिता की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन ने आरोपी छात्र सुमित को स्कूल से सस्पेंड कर दिया है।
घायल छात्र के पिता राजेश मिश्रा ने आरोपी छात्र के खिलाफ सरायढेला थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई है। घायल छात्र के मुताबिक क्लास रूम में सुमित के साथ उसकी किसी बात को लेकर बहस हुई थी। उसके बाद स्कूल के बाहर उस पर लोहे के रॉड से हमला किया गया। स्कूल के बाहर हुई इस घटना को काफी गंभीर माना जा रहा है।
VIDEO-
ज्ञात हो कुछ दिन पूर्व ही धनबाद के डिनोबिली स्कूल में एक छात्र की पिटाई के बाद मौत हो गई थी। अस्मित आकाश की मौत के बाद काफी विवाद भी हुआ था। बहरहाल स्कूलों में छात्रों के बीच लगातार जारी हिंसा पर अभिभावकों और शिक्षकों ने चिंता जाहिर की है।
