बाघमारा अंचल का रिश्वतखोर राजस्व कर्मचारी ACB के हत्थे चढ़ा
AJ डेस्क: बाघमारा अंचल के राजस्व कर्मचारी देवेंद्र पांडेय को धनबाद एसीबी ने 9 हजार रुपये घूस लेते रँगे हाँथ गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए धनबाद एससीबी पदाधिकारी नितिन खंडेलवाल ने कहा कि बाघमारा के भेलाटांड़ निवासी नेवालचन्द्र महतो ने धनबाद एसीबी को शिकायत की थी कि खाता संख्या 93, प्लॉट संख्या 1333 के म्यूटेशन (दाखिल-खारिज) के लिए 25 हजार रुपये घूस की मांगा की जा रही है। इसी दरमियान आज पहली किस्त के रूप में 9 हजार रुपये देवेंद्र पांडेय को दिया गया और एसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान यह भी देखा गया कि आरोपी कर्मचारी की ड्यूटी प्रखण्ड में पंचायत नामांकन को लेकर था पर अपनी ड्यूटी छोड़कर बाहर निकलकर घूस की रकम ले रहे थे। फिलहाल गिरफ्तार अंचल कर्मचारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
