राष्ट्रीय अस्थमा दिवस: टाटा स्टील फाउंडेशन ने जामाडोबा में शिविर लगाया

AJ डेस्क: टाटा स्टील फाउंडेशन ने आज जामाडोबा के पेटिया गांव में राष्ट्रीय अस्थमा दिवस मनाया। इस अवसर पर टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल (टीसीएच), जामाडोबा की सीनियर रजिस्ट्रार डॉ सोनल राज भी मौजूद थीं।

 

 

इस मौके पर आसपास के इलाकों से करीब 50 लोग मौजूद थे। डॉ. सोनल ने अस्थमा के दौरे के लक्षणों जैसे खांसी, सीने में जकड़न, घरघराहट और सांस लेने में कठिनाई के बारे में बताया और अस्थमा के दौरे से पहले या शुरुआत में होने वाले शुरुआती चेतावनी संकेतों या परिवर्तनों के बारे में बताया।

 

 

डॉ सोनल ने कहा कि चूंकि अस्थमा के दौरे की गंभीरता की तेजी से बढ़ने की संभावना हो सकती है, इसलिए इन लक्षणों का जल्द से जल्द इलाज करना महत्वपूर्ण है।

 

 

इस अवसर पर राजेश कुमार, यूनिट हेड, सीएसआर यूनिट, जामाडोबा, डॉ. पी.एन. सिंह, रजिस्ट्रार, टीसीएच, जामाडोबा, डॉ. बी पात्रा, होम्योपैथिक डॉक्टर, शंकर राव, सीनियर मेडिकल सुपरवाइजर, सत्य देव प्रसाद, सुपरवाइजर मेडिकल और शशि बाला मिश्रा, एएनएम मौजूद थीं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »