VIDEO- धनबाद में “जंगल राज” जैसा कुछ भी नहीं, कोई पैनिक न हो- डॉक्टर चटर्जी
AJ डेस्क: धनबाद में रंगदारी, धमकी, हत्या के मुद्दे पर एक अलग ही वातावरण तैयार हो चला है। सरकार और पुलिस प्रशासन पर हमला तेज हो गया है। किसी को यहां “जंगल राज -2” भी दिखने लगा है। डॉक्टरों का संगठन बेमियादी हड़ताल पर जाने की घोषणा कर चुका है। भय और दहशत का माहौल बन गया या बनाने का प्रयास जारी है।
VIDEO-
इसी कथित भयाक्रांत माहौल में रह रहे धनबाद के जाने माने फिजिशियन चिकित्सक जी चटर्जी पूरे प्रकरण को कुछ इस तरह देखते हैं, कुछ इस तरह बयां करते हैं। डॉक्टर चटर्जी कहते हैं कि डॉक्टर समीर के साथ जो हुआ, जिसे लेकर सारे धनबाद वासी जैसे चिंतित हैं, मैं भी हूं। उन्होंने कहा कि धनबाद में जंगल राज है तो ऐसा कुछ भी नही है। पुलिस अपना काम करेगी उन्हें पूरा भरोसा है। डॉक्टर समीर या किसी अन्य को “पैनिक” होने की जरूरत नहीं है। बल्कि हम सब पुलिस को मदद करेंगे तो बेहतर होगा। उन्होंने दोबारा दोहराते हुए कहा कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है।
