वायरल वीडियो: ज्ञानवापी परिसर में मिले “शिवलिंग” का दृश्य

AJ डेस्क: काशी के ज्ञानवापी मस्जिद में चल रहे सर्वे के अंतिम दिन “वजू खाना” में “शिवलिंग” मिलने की बात प्रकाश में आई। कोर्ट के आदेश पर उस स्थल को सील करते हुए वहां सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था भी की गई है। इसी बीच एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद में यही शिवलिंग मिला है।
वायरल वीडियो की सत्यता का हम दावा नही करते। वायरल वीडियो के माध्यम से यह दर्शाया जा रहा है कि वजुखाना के बीचों बीच गोल दीवाल के भीतर शिवलिंग है। कहा जा रहा है कि शिवलिंग के ऊपर फौवरा लगा दिया गया था। वायरल वीडियो में यह दिख रहा है कि चारों ओर पानी के नल लगे हुए हैं। वह स्थल तालाब नहीं पानी का बड़ा हौज प्रतीत होता है। वहां एक धर्म विशेष के लोग हाथ पैर धोकर मस्जिद जाते थे। वायरल वीडियो में वजूखाना (हौज) की सफाई करते हुए लोग नजर आ रहे हैं।
VIDEO-
चूंकि सर्वे टीम के अलावा वादी-प्रतिवादी के वकील को ही ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में जाने की इजाजत थी। फिर यह वीडियो वायरल हुआ है। इसलिए इसकी सत्यता की पुष्टि ‘anal Jyoti’ नहीं करता।