नेशनल गेम्स घोटाला: बोकारो में भी CBI का रेड
AJ डेस्क: रांची में आयोजित नेशनल गेम्स के दौरान हुए बड़े पैमाने पर घोटाले की जांच के क्रम में सीबीआई ने कबड्डी एसोसिएशन के सचिव और ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन कुमार के आवास पर भी छापा मारा और घोटाले से संबंधित दस्तावेजों को खंगाला। धनबाद से आई सीबीआई की 4 सदस्य टीम ने कई घंटों तक विपिन कुमार के सेक्टर 8 स्थित आवास की छापेमारी करती रही और कई दस्तावेजों को खंगाला।

इस खेल घोटाला के क्रम में आज रांची समेत एक साथ कई ठिकानों पर सीबीआई का छापा जारी है और इस छापे की जद में पूर्व खेल मंत्री बंधु तिर्की भी आए हैं। उनके रांची आवास पर भी सीबीआई ने छापा मारा। खेल घोटाला से संबंधित यह मामला कई साल से एसीबी के पास पडा़ हुआ था और अब इसमें सीबीआई की दबिश देखी जा रही है। ज्ञात हो मामले को गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट ने सीबीआई को इसकी जांच का आदेश दिया था और इसी के आधार पर सीबीआई ने राष्ट्रीय खेल घोटाले के संबंध में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज किया था।

खेल घोटाले से संबंधित एक मामला मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स के निर्माण में की गई अनियमितता से संबंधित है तो दूसरा खेल सामग्रियों की खरीद से लेकर कई तरह की बरती गई अनियमितताओं से संबंधित है।सीबीआई की टीम साक्ष्य के तौर पर विपिन के आवास से लोगो ले गयी है। परिजनों के मुताबिक कई घंटों तक छापा जारी रहा।
