{VIDEO} भाजपा नेता के समर्थकों ने अशर्फी अस्पताल में जमकर मचाया उत्पात
AJ डेस्क: अशर्फी अस्पताल अचानक रणभूमि बन गया। गाली गलौज, हाथा पाई होने से मरीज और उनके परिजन सकते में आ गए। सहमे हुए लोग जहां तहां भागने लगे। भाजपा के एक नेता के समर्थकों ने अशर्फी अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया। गाड़ी के डिक्की में लाठी डंडे भरकर आए उत्पतियों ने अस्पताल कर्मियों की पिटाई भी कर डाली। सारा वाक्या CCTV कैमरे में कैद हो गया है। अब पुलिस प्रशासन की बारी है, पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है।
VIDEO-
कहते हैं पांडे बंधु जिनका घर भी अस्पताल के नजदीक ही है, वह कोयलांचल में अपनी गहरी पैठ बनाने के लिए बेताब हैं। गाड़ियों का काफिला, गाड़ियों में युवाओं की फौज और जहां तहां लाठी डंडा भांजकर इनके द्वारा अपनी एक अलग पहचान बनाने का प्रयास किया जा रहा है। अब तो इन्हें राजनीतिक सरंक्षण भी मिल चुका है। अवैध कोयला के कारोबारी को फर्जी कागजात उपलब्ध करा करोड़ों की अवैध संपति अर्जित करने वाले पांडे बंधु शायद अब माफिया का तमगा धारण करने के लिए बेताब हैं।


आज अशर्फी अस्पताल में जो हुआ,वह कहीं से उचित नहीं था। अस्पताल कर्मियों के साथ मारपीट, हंगामा, कर्मियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटने की कोई खास वजह भी नही थी। सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस अस्पताल तो पहुंच गई, मामला शांत भी हो गया। अब यहां सवाल उठता है कि क्या पुलिस इनके द्वारा फिर किसी घटना को अंजाम देने का इंतजार करेगी या इनके उठ रहे फन को कुचलने की कार्रवाई करेगी।
