सरकार और राजनीतिक पार्टियां “ब्राह्मणों” को उचित स्थान दें- विप्र सेना
AJ डेस्क: झारखंड विप्र सेना राज्य सरकार और सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील करती है कि वह प्रतिभाशाली विप्र को अनदेखी करने के बजाय उन्हें उचित स्थान दें।
विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष रितेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में विप्र समाज के हित के लिए अनेकों निर्णय लिए गए। बैठक में रितेश शर्मा के अलावा अरुण कुमार तिवारी, सुशील शर्मा, मिल्टन पार्थ सारथी, गोविंद शर्मा, नितिन भट्ट, प्रभात सुरोलिया, महेंद्र भगनिया, अजय तिवारी, विष्णु
त्रिपाठी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।सभी ने एक स्वर में निर्णय लिया कि प्रतिभा होने के बावजूद ब्राह्मण समाज के लोगों को राजनीतिक पार्टियों में उचित स्थान नही दिया जा रहा है, विप्र सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए सभी प्रमुख पार्टियों से अपील करने का निर्णय लिया कि वह समर्पित प्रतिभाशाली ब्राह्मण को उचित पद, स्थान देवें। अब विप्र की अनदेखी न हो, इसका ख्याल रखा जाए। विप्र समाज के लोग राज्य या राष्ट्र हित में किसी से पीछे नहीं रहते, फिर इनकी अवहेलना क्यों। यह चिंता का विषय है।
