“हाय गरीबी”: आर्थिक तंगी से परेशान परिवार के पांच सदस्यों ने की सामूहिक आत्महत्या
AJ डेस्क: बिहार के समस्तीपुर में एक ही परिवार के सभी 5 सदस्यों ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंचे दलसिंह सराय एसडीपीओ दिनेश पांडेय ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं। खुदकुशी के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना विद्यापतिनगर थाना के मऊ गांव की है, जहां मनोज झा और उसके परिवार के सभी सदस्यों ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली।
मरने वालों में पति-पत्नी, मां और दो बच्चे शामिल हैं। मनोज झा (42), उनकी पत्नी सुंदर मणि देवी (38), मां सीता देवी (65), पुत्र सत्यम (10) और शिवम (7) ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। लेकिन पड़ोसियों ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या करने की आशंका जताई है।
डीएसपी दिनेश पांडेय ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला लग रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। वहीं इस घटना के बारे में कोई भी खुलकर कुछ बोलने के तैयार नहीं है। पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
