CM की अपील: सभी धैर्य रखें, जुर्म करेंगे तो सजा मिलेगी
AJ डेस्क: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में हुए उपद्रव के संदर्भ में कहा कि सभी धैर्य रखें। कठिन परीक्षा का दौर चल रहा है। आज की घटना और घटना के कारण चिंता के विषय हैं। श्री सोरेन ने कहा कि कानून कहता है कि जुर्म करने वालों को सजा मिलनी चाहिए। सभी से अपील करूंगा, वह जुर्म का भागीदार न बनें, नही तो सजा भुगतना पड़ेगा।
