जलापूर्ति शुरू कराने के लिए “जल मीनार” के ऊपर ही धरना शुरू
AJ डेस्क: भूली में बने जलमीनार से लगभग 10 साल बाद भी पानी की सप्लाई शुरू नहीं होने के विरोध में भूली वार्ड 15 के पूर्व पार्षद रंजीत कुमार बिल्लू का पानी टंकी के ऊपर पांच दिवसीय धरना शुरू हो गया है। रविवार को सुबह पूर्व निर्धारित घोषणा के तहत बिल्लू बी ब्लॉक पानी टंकी पर चढ़ गए थे।
इस दौरान मजिस्ट्रेट के साथ प्रशासन की टीम भी उन्हें रोकने आयी थी लेकिन बिल्लू पहले से टंकी पर चढ़ चुके थे। मजिस्ट्रेट की तरफ से उन्हें उतरने को भी कहा गया लेकिन बिल्लू ने कहा कि जबतक उनके सक्षम अधिकारी आकर वार्ता नही करेंगे वो धरना जारी रखेंगे।
