अग्निपथ के खिलाफ झरिया में कांग्रेस का सत्याग्रह

AJ डेस्क: झरिया स्थित चिल्ड्रेन पार्क में महात्मा गाँधी की प्रतिमा स्थल पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने आज से अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की। इस दौरान कांग्रेसियों ने इस योजना और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर आग उगला। अपने संबोधन में एआईसीसी सदस्य संतोष कुमार सिंह ने एक नारा देते हुए कहा, ‘झुठ पर सच भारी रहेगा, कांग्रेस का सत्याग्रह जारी रहेगा’।

 

 

श्री सिंह ने अग्निपथ योजना का औचित्य पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब प्रत्येक वर्ष पचास हजार भर्ती नियमित है, जिसमे पेंशन भी है, टीए डीए मेडिकल की सुविधा के साथ साथ सर्वोच्च बलिदान देने वालो को विशेष ख्याल रखा जाता है, जब देश में नियमित भर्ती प्रक्रिया है तो फिर अग्निपथ की आवश्यकता क्या है? उन्होंने कहा कि सरकार की यह योजना नौजवानो के साथ छलावा है। अग्निपथ योजना युवाओं को अग्नि मे झोंकने वाला योजना है।

 

 

श्री सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार के पास 28 लाख नौकरिया रिक्त पड़ी हुई है। फिर सेना में मोदी सरकार ठेकेदारी प्रथा क्यों लागू करना चाहती है। मोदी सरकार के मंत्री अग्निपथ योजना का फायदा ऐसे गिना रहे हैं जैसे रेलवे स्टेशन पर खटमल की दवा बेच रहे हो। उन्होने आगे कटाक्ष करते हुए कहा, ‘भाजपाई बोल रहे हैं अग्निपथ से रिटायर होने के बाद 20 लाख रुपए मिलेगा मगर बैंक एकाउंट वही होगा जिसमे 15 लाख रुपए कालाधन वाला आया था।’ श्री सिंह ने कहा कि जब देश मे 55 हजार सैनिक प्रत्येक वर्ष रिटायर हो रहे हैं तो फिर भरी जवानी मे रिटायर होने का एहसास कराकर मोदी सरकार क्या संदेश देना चाहती है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय बोल रहा है विपक्ष के उकसाने पर देश मे हिंसा हो रही है, अगर ऐसा होता तो देश मे मोदी जी प्रधानमंत्री नही होते।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »