महिलाओं ने “चंडी” रूप धारण किया, हुई जमकर मारपीट और तोड़फोड़
AJ डेस्क: लम्बे समय से भीतर ही भीतर सुलग रही मामला आज भड़क उठा। बलियापुर हीरक रोड में एक प्रतिष्ठित डॉक्टर के आवास के पीछे दयाल कुंज कॉलोनी के समीप आज जमीन कारोबारी और कोड़ा डीह बस्ती वालों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना का खास पहलू यह है कि जमीन कारोबारियों के साथ मारपीट करने में महिलाएं ही शामिल थीं। उग्र महिलाओं ने चार हाइवा और एक कार में जमकर तोड़फोड़ की है। मामला थाना पहुंच गया है।

दयाल कुंज के समीप जमीन कारोबारी एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इसमें कई दलालों का गुट शामिल है। इस प्रोजेक्ट में आए दिन रैयत और कारोबारियों के बीच तनातनी होने की सूचना है। रैयत को धमकाने की घटना प्रायः देखी जा रही है।

जानकार बता रहे हैं कि कोड़ा डीह बस्ती के रैयत अपनी जमीन पर JCB चलाने और मिट्टी भरने से मना कर रहे थे। यह तीन चार दिनों से चल रहा था। कहा जा रहा है कि इसके बावजूद कारोबारी रैयतो की बात नही मान रहे थे। कोड़ा डीह बस्ती की महिलाएं बड़ी संख्या में कार्यस्थल पर पहुंच गईं। बात बिगड़ते बिगड़ते मार पीट तक पहुंच गया। चंडी का रूप धारण कर चुकी महिलाओं ने अपनी जमीन के लिए वहां जमकर तोड़फोड़ किया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित कर पाई। दोनों पक्ष के लोग थाना में जमे हुए हैं।

इस प्रोजेक्ट में हो रहे और भी खेल का शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा। समय रहते प्रशासन मुस्तैदी नही बरतता है तो यहां कभी भी बड़ा हादसा घटने से इंकार नहीं किया जा सकता।
