वर्दी का धौंस : हाथ में तलवार लेकर सड़क पर किया तांडव, पुलिस मौन

AJ डेस्क: कटिहार के ललियाही मोहल्ले में घंटों दबंगई और दहशत का नंगा नाच चलता रहा, पर पुलिस नही आई। आरोप है कि स्थानीय सहायक थाना पुलिस को सड़क पर हो रहे इस घटना के बारे में बताया गया, पर पुलिस नही आई। आरोप यह भी है कि कटिहार के ललियाही मोहल्ले में सड़क पर धारदार हथियार से दहशत फैलाता ये शख्स कटिहार के सहायक थाना में कार्यरत ड्राइवर का बेटा है। जिसका मोहल्ले में ही रहने वाले उसके पड़ोसी से विवाद हो गया। सहायक थाना में ड्राइवर का काम करने वाले व्यक्ति इब्राहिम जिसके हाथ मे ईंट है ने अपने बेटे के साथ पड़ोसी की जम कर पिटाई कर दी। इस वारदात में पड़ोसी बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।
पीड़ित के अस्पताल से लौटने के बाद थाना में कार्यरत ड्राइवर का बेटा इस विवाद को सड़क पर निपटाने के लिए घर से तलवार लेकर मोहल्ले में घंटों उसे भांजता रहा। डर और दहशत फैलाता रहा, पर पुलिस ने इसपर अब तक कोई करवाई नही की है। पुलिस थाने में ड्राइवर के तौर पर कार्यरत एक व्यक्ति और उसका पूरा परिवार कानून की सरे आम धज्जियां उड़ाता रहा और पुलिस ने इलाके में डर और दहशत फैलाने वाले के खिला़फ कोई करवाई नही की है।