फिल्म “काली” निर्माता, निर्देशक और एडिटर के खिलाफ परिवाद पत्र दायर, 16 को होगी सुनवाई

AJ डेस्क: मुजफ्फरपुर में फिल्म ‘काली’ के निर्माता, निर्देशक और एडिटर पर परिवाद पत्र दायर हुआ है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के अदालत में अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने दायर यह परिवाद दायर किया है। धारा 295, 297, 298 और 504 के तहत दायर इस परिवाद में हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप है। न्यायालय ने इसे स्वीकार कर 16 जुलाई को इसपर सुनवाई की तारीख मुकर्रर किया है।
अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया की विदेश में बैठकर इस फिल्म को बनाया गया है और विभिन्न सोशल साइट के जरिए जारी किया गया है। फिल्म के पोस्टर में मां काली को बीड़ी और सिगरेट पीते दिखलाया गया है। यह हिंदुओं के भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला और आहत करनेवाला कृत्य है। हमने अदालत से निर्माता, निर्देशक और फिल्म के लेखक के विरुद्ध कानूनी कारवाई करने की मांग की है। माननीय अदालत ने इसे स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई के लिए 16 जुलाई की तिथि निर्धारित की है।