प्रधान मंत्री 12 को देवघर में, CM ने तैयारी का निरीक्षण किया
AJ डेस्क: देवघर में 12 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसी क्रम में आज पीएम के कार्यक्रम का जायजा लेने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर एयरपोर्ट पहुँचे। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी का जायजा लिया। श्री सोरेन ने एयरपोर्ट अधिकारी व जिला प्रशासन के साथ देवघर एयरपोर्ट टर्मिनल सहित उद्घाटन स्थल का जायजा लिया। साथ ही विभागीय अधिकारियों को पीएम की तैयारी व व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर कई दिशा निर्देश दिया।
इस मौके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम आगमन की सारी तैयारी अच्छी तरह चल रहा हैं। वहीं श्रावणी मेला की तैयारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों तक श्रावणी मेला नही लगने का कारण सभी जानते है। इस बार कावरियों के लिए सारी सुविधा व्यवस्था समय के पूर्व पूरी कर ली जाएगी। इस दौरान देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भंजत्री, एसपी सुभाष चंद्र जाट, एयरपोर्ट जीएम सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
