झारखंड : CM हेमंत के विधायक प्रतिनिधि पंकज सहित पत्थर कारोबारियों के यहां ED का पड़ा रेड
AJ डेस्क: साहिबगंज जिला में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर पर ईडी का छापा पड़ा है। सुबह 5:00 बजे से ही ED की टीम छापेमारी कर रही है। पंकज मिश्रा के अलावा उनके करीबी कहे जाने वाले मिर्जाचौकी स्थित कारोबारी राजू, पतरु सिंह और ट्विंकल भगत के घर पर भी ईडी का छापा पड़ा है। इसके साथ ही पंकज मिश्रा के करीबी माने जाने वाले फेरी सेवा जहाज के संचालक राजेश यादव उर्फ दाहू यादव के यहां भी ईडी की छापेमारी चल रही है। इसके अलावा बरहरवा में भी कृष्णा साह समेत तीन पत्थर व्यवसायियों के यहां छापा पड़ा है।
आपको बता दें कि पंकज मिश्रा वर्तमान सरकार में बहुत रसूखदार माने जाते हैं। भाजपा बार-बार आरोप लगाती रही है कि संथाल में स्टोन माइंस का पूरा कारोबार पंकज मिश्रा हैंडल करते हैं। साथ ही ईडी ने जब खनन पदाधिकारियों से अवैध खनन को लेकर पूछताछ की थी तो सीएम के विधायक प्रतिनिधि का नाम सामने आया था। तभी से माना जा रहा था कि उनपर एजेंसी का शिकंजा कस सकता है।

वहीं सीएम के करीबी पंकज मिश्रा ने कुछ दिनों पहले मीडिया से बातचीत में कहा था कि वे ईडी की जांच से डरने वाले नहीं हैं। वो तैयार बैठे हैं और उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब ईडी अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे। उन्होंने कहा था कि मैंने कोई गलत काम नहीं किया है और हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हूं।
