टाटा स्टील झरिया डिवीजन में वॉक ए थान का हुआ आयोजन

AJ डेस्क: ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में टाटा स्टील, झरिया डिवीजन द्वारा रविवार को एक वॉकएथॉन का आयोजन किया गया। लगभग 90 बच्चों के साथ-साथ टाटा स्टील और टाटा स्टील फाउंडेशन के वरिष्ठ अधिकारियों/कर्मचारियों और टाटा फीडर सेंटर, झरिया डिवीजन के टीम के सदस्यों ने 1.5 किमी लंबी इस वॉक में भाग लिया।

 

 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद संजय राजोरिया, जनरल मैनेजर, टाटा स्टील लिमिटेड, झरिया डिवीजन के साथ मयंक शेखर, चीफ, जामाडोबा ग्रुप, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, देवाशीष बनर्जी, चीफ एचआरबीपी (आरएम), टाटा स्टील, कर्नल भवानी सिंह निर्वाण, हेड, एडमिनिस्ट्रेशन, टाटा स्टील, झरिया डिवीजन, सुजीत कुमार झा, सीनियर मैनेजर, सिक्योरिटी और इयान रिचर्ड सैंडिस, सीनियर मैनेजर, एचआरबीपी, जामाडोबा कोलियरी, बालाशंकर झा, इंचार्ज स्पोर्ट्स, संजय कुमार, टीएसएफ, जामाडोबा और मदन मोहन सिन्हा, टीएसएफ, जमाडोबा सहित इस अवसर पर टाटा स्टील और टाटा स्टील फाउंडेशन के अन्य अधिकारी और कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे।

 

 

टाटा स्टील, झरिया डिवीजन के जीएम ने सुबह करीब 6:15 बजे अपने कार्यालय परिसर में वॉकएथॉन को हरी झंडी दिखाई। वॉक जीएम ऑफिस से शुरू हुई और डिगवाडीह गेस्ट हाउस नंबर 2 पर पूरी हुई (डिगवाडीह स्टेडियम के पास)। बच्चे इस अवसर के लिए बने बैनर पकड़े हुए थे और आम लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए पूरे वॉक के दौरान नारे लगा रहे थे। आजादी के अमृत महोत्सव पर इस वॉक-ए-थॉन का आयोजन टाटा स्टील के डिगवाडीह ऑफिसर्स कॉलोनी में भी किया गया जहां टाटा स्टील के ऑफिसर्स और उनके परिवार के सदस्यों ने भी इसमें हिस्सा लिया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »