भूली ओपी गेट के समीप अपराधियों ने कार पर की फायरिंग, घटना में बाल-बाल बचे दंपति
AJ डेस्क: गुरुवार की रात भूली ओपी के मुख्य गेट से चंद कदमो की दूरी पर अपराधियों ने गुड़िया खान नामक महिला की i20 कार पर फायरिंग कर चलते बने। इस घटना में कार सवार गुड़िया खातून और उनका पति अमित कुमार बाल-बाल बच गए।
वासेपुर निवासी गुड़िया खान ने बताया कि वो और उनका पति अमित कुमार झारखण्ड मोड़ से आ रहे थे। इसी दौरान बंगाल नंबर की अपाची बाइक सवार अज्ञात अपराधी मौके पर पहुंचे और कार पर फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने किसी तरह छिप कर अपनी जान बचाई। इसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
घटना रात लगभग 08.30 बजे की है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अरविंद कुमार, बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रमोद सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौके से 3 खोखा भी बरामद किया है।
