झारखंड : बज्रपात से पांच की मौत, पत्रकार बीमा योजना स्वीकृत
AJ डेस्क: गढ़वा के कांडी थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगह पर बज्रपात से दो लोगों की मौत हो है, जबकि तीन महिला जख्मी हो गई हैं। वहीं रांची के बुढ़मू इलाके में बज्रपात से तीन लोगों की मौत होने की सूचना है।
झारखंड कैबिनेट की बैठक में 29 प्रस्तावों पर लगी मुहर।पत्रकार बीमा योजना को भी मिली स्वीकृति।
रांची हिंसा मामले में हाई कोर्ट ने पूछा, जांच के बीच क्यों हटाए गए SSP। डीजीपी और गृह सचिव को एफ्डेविट दायर करने का निर्देश।
खनन लीज पट्टा एवम शेल कंपनी मामले में आज हाई कोर्ट में हुई सुनवाई। अगली तारीख 26 अगस्त निर्धारित।
मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा रिम्स अस्पताल में भर्ती।
