रांची एयरपोर्ट : सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, दो बार मिल चुका है धमकी
AJ डेस्क: लगातार दाे दिनाें से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट काे उड़ाने की धमकी मिल रही है। शुक्रवार काे रांची एयरपोर्ट के डायरेक्टर केएल शर्मा काे फिर मैसेज भेजकर धमकी दी गई है कि अकाउंट में पैसा डालाे, नहीं ताे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट काे उड़ा देंगे। धमकी की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना तुरंत रांची पुलिस काे दी गई।
मामले की गंभीरता काे देखते हुए पुलिस की टेक्निकल सेल आराेपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। आराेपी वही रितेश है, जिसने गुरुवार काे रांची एयरपोर्ट को फाेन कर कहा था कि 20 लाख रुपये अकाउंट में डालाे, नहीं ताे मेरे चार आदमी यात्री बनकर एयरपोर्ट के अंदर हैं। उनके बैग में बम हैं। एयरपोर्ट काे उड़ा देंगे। इस धमकी ने 24 घंटे से एयरपोर्ट अथॉरिटी और सीआईएसएफ काे अलर्ट पर रख है। रांची पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। रितेश नालंदा का रहनेवाला बताया जाता है।

सीआईएसएफ ने पूरे एयरपोर्ट की जांच तेज कर दी है। एक-एक यात्री को गहनता से चेक किया जा रहा है। एक-एक बैग और सामान की चेकिंग हाे रही है। वहीं बैग स्कैनर से गहनता से जांच करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे से एक-एक व्यक्ति पर नजर रखने का आदेश दिया गया है।
