बड़ी खबर: इरफान सहित कांग्रेस के तीन विधायक करोड़ों रुपए के साथ बंगाल में पकड़ाए
AJ डेस्क: झारखंड की राजनीति में बड़बोलेपन के लिए प्रख्यात जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी अपने अन्य दो विधायकों के साथ बंगाल पुलिस के तीखे सवालों का सामना कर रहे हैं। बंगाल पुलिस इनकी गाड़ी से भारी मात्रा में नगद रुपया जब्त की है। रुपये भी इतने मिले है कि रुपया गिनने के लिए मशीन का सहयोग लिया जा रहा है।
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, खिजरी के विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल एक ही गाड़ी से कोलकाता जा रहे थे। पांचला थाना क्षेत्र के रानी हटी मोड़ के पास बंगाल पुलिस चेकिंग लगाए हुए थी। पुलिस ने विधायको की गाड़ी को रोका जब जांच किया तो उनकी आंखे फटी की फटी रह गई। गाड़ी में बेहिसाब नगद रुपए थे।
Ever since their Govt came to power, corruption is on a rise. Earlier too, large amounts of cash were caught in Jharkhand-at officers' homes. They use public's hard-earned income for other purposes. Police caught them & it came to light: Aditya Sahu, State Gen Secy, BJP Jharkhand pic.twitter.com/02ohUozZJY
— ANI (@ANI) July 30, 2022
क्षेत्र की SP स्वाति बंगलिया भी मौके पर पहुंच गईं। पुलिस तीनों विधायक से पूछताछ कर रही है और बरामद नोट की गिनती के लिए मशीन मंगवाया गया है। इस खबर के फैलते ही झारखंड कांग्रेस सहित राजनीतिक गलियारे में चर्चा का दौर शुरू हो गया है।
