झारखंड को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग लेकर विपक्ष का अनोखा प्रदर्शन
AJ डेस्क: झारखंड में मानसून की बेरुखी के कारण खेतों में पड़े दरार और किसानों के ललाट पर खींची लकीर के तरफ सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए भाजपा के विधायकों ने आज सदन के बाहर अनोखा प्रदर्शन किया।
किसान के वेश भूषा में आए भाजपा विधायक सदन के बाहर हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर खड़े थे, वहीं विधायक नीरा यादव माथा पर टोकरी रख प्रदर्शन कर रही थीं। विपक्षी विधायको का कहना है कि सरकार तत्काल किसानों को राहत मुहैया करावे।
