{VIDEO} भाजपा के चार विधायक को चार अगस्त तक वि स की कार्रवाई से किया गया सस्पेंड
AJ डेस्क: सदन में हंगामा कर रहे और जमीन पर बैठकर अपनी बात रखने वाले भाजपा के चार विधायक क्रमशः ढुल्लू महतो, रणधीर सिंह, भानू प्रताप और जय प्रकाश पटेल को चार अगस्त तक के लिए विधान सभा की कार्रवाई से सस्पेंड कर दिया गया है। अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने चारों विधायक को सदन से बाहर करने का भी आदेश दिया।
VIDEO-
