पंकज मिश्रा 18 तक हिरासत में, पूजा सिंघल को नहीं मिला बेल
AJ डेस्क: रांची ED की स्पेशल कोर्ट ने IAS पूजा सिंघल को बेल देने से इंकार कर दिया। निलंबित IAS पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद जमानत याचिका खारिज कर दिया।
इधर ED की विशेष अदालत ने कारोबारी पंकज मिश्रा की हिरासत अवधि 18 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है। ED पंकज मिश्रा को रिमांड पर लेकर खनन लीज मामले में पूछताछ कर रही थी। लेकिन अस्वस्थ होने के कारण पंकज मिश्रा को रिम्स में भर्ती कराया गया है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू आज ED कार्यालय पहुंचे। ED ने समन भेज कर पिंटू को बुलाया था।
