इस्कॉन कुसुम बिहार धूमधाम से मना रहा जन्माष्टमी महोत्सव
AJ डेस्क: इस्कॉन कुसुम बिहार का तीन दिवसीय श्री वृन्दावन जन्माष्टमी महोत्सव आज से कोयला नगर में बीसीसीएल के कम्यूनिटी हॉल में शुरू हो गया है। कार्यक्रम स्थल का सजावट देखते ही बन रहा है। वहां का माहौल कृष्णमय हो गया है।

इस्कॉन कुसुम बिहार के प्रबंधक सुंदर गोविंद दास ने बताया कि द्वारका लीला के साथ आज तीन दिवसीय वृंदावन जन्माष्टमी महोत्सव की शुरुआत की गई है जो 19 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण के जन्म के साथ संपन्न होगा।

प्रभु सुंदर गोविंद दास ने आज उपस्थित भक्तों को भगवान के द्वारिका एवम वृंदावन की अनेक लीलाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने आगे कहा कि हमारे अंदर श्री कृष्ण दर्शन की चेतना आना अत्यंत आवश्यक है। जिस दिन हम भगवान के दर्शन एवम प्यार में लीन हो जाएंगे, भौतिक जीवन में आ रही सभी परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी।

कार्यक्रम में आए भक्तों ने कथा के पश्चात कीर्तन में उत्साह के साथ भाग लिया। महोत्सव के दूसरे दिन कीर्तन, कथा एवम कृष्ण लीला पर आधारित नृत्य का आयोजन किया जा रहा है।
