खूंटी : घर आए मेहमान ने कुदाल से तीन रिश्तेदार को काट मौत के घाट उतार दिया
AJ डेस्क: राजधानी से सटे खूंटी जिले के खूंटी थाना क्षेत्र के भंडरा चांडीडीह में रविवार की देर रात घर आये एक मेहमान ने कुदाल से तीन लोगों की हत्या कर दी है। हत्यारा मानसिक रूप से विक्षिप्त है। मृतकों की पहचान भंडरा चांडीडीह निवासी बितना मुंडा, सुड़ा मुंडा एवं विकास महतो शामिल है। मृतकों में बितना मुंडा एवं सुड़ा मुंडा पिता पुत्र है। जबकि बिकास महतो उनके रिश्तेदार हैं।
परिजनों ने हत्यारे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। उसकी पहचान मुरहू के ग़जगांव निवासी हेमंत पूर्ति के रूप में की गयी है। पुलिस हत्या के आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। वहीं तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया।
