पागल आशिक ने युवती पर पेट्रोल छिड़क लगाई आग, हुआ गिरफ्तार
AJ डेस्क: दुमका में एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने युवती पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। जिससे युवती बुरी तरह झुलस गई। युवती को गंभीर अवस्था में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के जरुआडीह मुहल्ले की है। घटना की जानकारी पाकर कार्यपालक दंडाधिकारी चन्द्रजीत सिंह और एसडीपीओ नुर मुस्तफ़ा हॉस्पिटल पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।
दुमका में एक तरफा प्यार में एक युवक शाहरुख हुसैन ने 12 वीं की छात्रा को उस वक्त पेट्रोल डालकर आग लगा दी जब वह अपने घर में सोई हुई थी। आज सुबह शाहरुख उसके घर पहुंचा और खिड़की से पहले उस पर पेट्रोल डाला और माचिस जला कर उसे आग के हवाले कर दिया।
पीड़िता के घर वालों का कहना है कि पड़ोस में ही रहने वाला शाहरुख नाम का एक युवक पिछले कुछ दिन से पीड़िता को परेशान कर रहा था। उसने कहीं से उसका मोबाइल नंबर जुगाड़ कर लिया था और लगातार फोन कर दोस्ती करने की बात कह रहा था। अंकिता ने जब उसे झिड़की लगाई तो शाहरुख ने कहा कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा। और आज सुबह शाहरुख पेट्रोल लेकर पहुंचा और इस घटना को अंजाम दे डाला।
क्या कहती हैं पुलिस-
इस मामले में जांच करने पहुंचे दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि मामला एकतरफा प्यार का है और शाहरुख ने पीड़िता को जलाकर मारने का प्रयास किया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
