हावड़ा दिल्ली रेल लाइन से थोड़ी दूरी पर हुआ भू धसान, MPL की रेल सेवा ठप्प

AJ डेस्क: हावड़ा दिल्ली ग्रैंड कार्ड रेल लाइन से जुड़ी MPL तक जाने वाली रेल ट्रैक के नीचे भू धसान की घटना घटी है। MPL के लिए रैक से कोयला की आपूर्ति रोक दी गई है।

 

 

धनबाद के निरसा क्षेत्र में DVC और टाटा की संयुक्त उपक्रम मैथन पावर लिमिटेड तक रेलवे के रैक से कोयला की आपूर्ति करने के लिए बिछाई गई रेलवे ट्रैक के बीचों बीच 20 फीट के दायरे में धसान होने से मिट्टी धंस गई। भू धसान से लगभग 50 मीटर के दायरे में धरती पर दरारें पड़ गई हैं।

 

 

ऐसा नहीं है कि इस ट्रैक पर भू धसान की यह पहली घटना है। वर्ष 2021 में भी MPL की रेल लाइन भू धसान की चपेट में आ चुका था, तब लगभग एक सौ फीट के दायरे में जमीन धंसी थी। आज फिर हुए भू धसान की घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। भू धसान की घटना के बाद इस रेल लाइन पर ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया है। अधिकारियों का घटना स्थल का दौरा शुरू हो गया है लेकिन कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »