ट्वीट पर सांसद निशिकांत का एक और धमाका
AJ डेस्क: ट्वीट पर लगातार धमाका कर रहे गोड्डा से भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने फिर एक और ट्वीट कर कहा है कि- “अब तेरा क्या होगा?कल झारखंड में नया सवेरा होगा, आखिर अगस्त क्रांति की शुरुआत होगी, जिन्होंने मेरे बातों को मजाक में उड़ाया, उनको धन्यवाद, आपके कारण अपने फिक्र और गम को धुंआ में उड़ाता चला गया, झारखंड की अस्मिता बचाने के लिए मेरे ऊपर कोई भी उपहास छोटा लगता है”।

