भाजपा का ट्विटर वार : “अगस्त पार नहीं होगा”, “झारखंड के लिए नया सवेरा”
AJ डेस्क: भाजपा का ट्विटर वार जारी है। सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा है कि घोषणा थी अगस्त पार नहीं होगा, वही हुआ चुनाव आयोग का पत्र राज्यपाल जी को पहुंचा। तो दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने ट्वीट कर कहा है कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नही। सत्य की जीत हुई, चुनाव आयोग का निर्णय आ गया है। झारखंड के लिए एक नया सवेरा।

इस दोनों ट्वीट में खुलकर कुछ भी नहीं बोला गया है। इशारों ही इशारों में कुछ बोलने का प्रयास किया गया है। हालांकि राजनीतिक गलियारे में इसके अर्थ निकाले जा रहे हैं और अपने अपने मुताबिक रणनीति भी बनाई जा रही है।
