स्पोर्ट्स डे में एक हजार सायिकलिस्ट ग्यारह किमी चलाएंगे साइकिल, MYM की तैयारी पूरी

AJ डेस्क: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में होने वाले सइक्लोथॉन की तैयारियों की समीक्षा आज प्रांतीय अध्यक्ष नंद लाल अग्रवाल द्वारा की गई आज की बैठक में कार्यक्रम की आयोजक शाखा धनबाद शाखा के सदस्य गण एवं व्यवस्था से जुड़े अन्य लोग उपस्थित हुए समीक्षा के पश्चात सभी ने आयोजन स्थल का मुआयना किया और तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए सभी की जिम्मेदारियां तय की गई।

 

 

ज्ञात हो कि आगामी 28 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे के अवसर पर युवा मंच द्वारा देशभर में साइक्लोट्रॉन का आयोजन किया गया है इसी आलोक में धनबाद में यह कार्यक्रम शक्ति मंदिर से शुरू होकर आमा घाट स्थित क्रेडो स्कूल तक आयोजित होगा। जिसमें लगभग एक हजार साइकिलिस्ट शामिल होंगे और 11 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए स्वास्थ्य एवं पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाएंगे।

 

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रांतीय अध्यक्ष नंद लाल अग्रवाल ने बताया कि यात्रा के दौरान पर्यावरण संरक्षण संकल्प के तहत 750 वृक्षों का रोपण किया जाएगा एवं दसवीं कक्षा में 90% अथवा इससे अधिक के प्राप्तांक हासिल करने वाली बच्चियों को निशुल्क साइकिल भी प्रदान की जाएगी।

 

 

धनबाद क्षेत्र से अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय फ़लक पर खेल जगत में विशिष्ट प्रदर्शन करने वालों का सम्मान क्रेडो स्कूल परिसर में साइक्लोथॉन के समापन पर किया जाएगा। साथ ही इन खिलाड़ियों के अभिभावकों का भी सम्मान होगा। साइकिल यात्रा के दौरान अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 8 राष्ट्रीय एवं चार प्रांतीय संकल्पों का प्रदर्शन किया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »